अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को प्रशासन ने किया ध्वस्त

0
नाथद्वारा। जेसीबी द्वार ध्वस्त की गई दुकानें

नाथद्वारा। शहर के बाजार की सड़कों पर लंबे समय से दुकानदारों और मकान मालिकों की ओर से सड़क किनारे किए हुए अवैध अस्थाई अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की. सोमवार सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल , नाथद्वारा नगरपालिका आयुक्त कोशल कुमार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पालिका कर्मचारियों व जेसीबी की सहायता से इमली नीचे की तरफ जाने वाली गोविंदपुरा रोड सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर के सामने से लंबे समय से जमीन पर अतिक्रमण कर दुकानों सहित अन्य जगह अतिक्रमण कर रखे है इनको हटाया ओर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर दुकान मालिक व अधिकारियों के बीच काफी नोक झोक हुई। इस बीच उन्हें थाने ले जाया गया और पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चालू रखी।

इस दौरान नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा बताया गया कि यहां के वार्ड वासियों ने शिकायत दी कि सिद्धेश्वर लिंक रोड का कार्य नगर पालिका द्वारा क्षेत्र 70% किया जा चुका है जबकि 30 % सड़क बन नहीं पा रही है क्योंकि कब्जेधारियों द्वारा मुआवजा देने के बाद भी दोनों ओर से गेट लगा अतिक्रमण कर रखा है और पास ही नाले के ऊपर तीन से चार दुकानें बना रखी है जो शहर का बॉटल नेक एरिया ओर मोड़ होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। यह अतिक्रमण टूटने से यहां तिराया बन जाएगा जिससे एक सड़क लिंक बन कर मोहनगढ़ चली जाएगी और एक फौज मोहल्ला चली जाएगी और यह विधिपूर्वक कार्य किया गया आगे भी भविष्य में शहर में जहां जहां बॉटल नेक एरिया अतिक्रमण कर रखा है वहां पर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी और जो जमीन है वह पीएचडी के खाते में है खातेदार के खाते में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here