आरोपियों को ट्रैक पर लाई, 28 मिनट में जानी पूरी योजना

0

रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट का मामला, एटीएस टीम ने की कड़ी पूछताछ
उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर स्थित ओड़ा ट्रेक को उड़ाने के मामले मेें पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को मौका तस्दीक करवाई गई। एटीएस टीम ने आरोपियों से ट्रैक पर 28 मिनट तक 12 नवम्बर के दिन के बारे में विस्तृत पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन सुबह उन्होंने ट्रैक से थोड़ा दूर पहाड़ी के पास डेटोनेटर छिपा दिए थे। इसके बाद शाम को ट्रेन गुजरने के बाद डेटोनेटर लाकर पटरी पर लगाए। अंधेरा होने से शाम के वक्त कोई मौजूद नहीं था। आपको बता दें कि जावर माइंस पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। छह दिन बाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता के बाद सभी अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। एएसपी अनंत कुमार के नेतृत्व में एटीएस की टीम आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंची। धूलचंद सहित तीनों से आरोपी जिस रास्ते से ट्रेक पर आए उसको लेकर एवं रुकने के अलावा पूरी योजना की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य आरोपी धूलचंद ने भी एटीएस के अधिकारियों को मौके से पूरी प्लानिंग के बारे में बताया। बता दें कि पुलिस को इस केस में तीन दिन तक कोई बड़ी लीड नहीं मिली थी लेकिन चौथे दिन लीड मिलते ही आरोपियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के दूसरे दिन सुबह 11 बजे एटीएस के अधिकारी आरोपियों को मौके पर लेकर पहुंचे। ट्रैक पर दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को पकड़ रखा था।

Udaipur में Railway : आरोपियों से ATS ने जाना कैसे रची प्लानिंग | आरोपी के पिता ने क्या कहा Updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here