राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय स्थित आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को कायाकल्प योजना और क्वालिटी एश्योरेंस की जांच के लिए जयपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम अस्पताल पहुंची। इस टीम ने अस्पताल के समस्त विभागों दस्तावेजों और फाइलों सहित निशुल्क दवा योजना और जांच योजना का निरीक्षण किया। अस्पताल में सफाई व्यवस्था के साथ चिकित्सा व्यवस्था को लेकर टीम ने संतोष जाहिर किया है। वही मरीजों के दबाव के अनुपात में मेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सकों की कमी की जरूरत जाहिर की उन्होंने बताया कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। 3 वर्ष पूर्व भी इस अस्पताल को कायाकल्प योजना के तहत प्रथम पुरस्कार मिल चुका है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित पुरोहित, डॉ मंजू पुरोहित सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद था।
चिकित्सा सुविधा, वैक्सीनेशन और परिवार कल्याण कार्यक्रम पर हुई चर्चा
राजसमंद। समीपवर्ती गलवा चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को सेक्टर चिकित्सा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा कर्मियों को मौसमी बीमारी, वैक्सीनेशन, परिवार कल्याण सहित अन्य विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक में गलवा चिकित्सालय प्रभारी डॉ आदित्य आचार्य ने चिकित्सा कार्मिकों को परिवार कल्याण कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम, कोरोना वैक्सीनेशन, मौसमी बीमारियों के लिए जागरूकता, गर्भवती महिलाओं की जांच और समय पर रजिस्ट्रेशन करवाने सहित चिकित्सा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कार्मिकों को चिकित्सा सेवाओं के कार्यों के प्रति गंभीरता व जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया गया। आयोजित सेक्टर चिकित्सा बैठक में डॉ आदित्य आचार्य, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सरिता जैन, शांता दाधीच, लक्ष्मी रेगर, सरोज मीणा, तारा रेगर, सीएचओ सुनील मीणा, रवि कुमार, सुभाष चंद्र आदि ने स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में गलवा, लोढियाणा, काबरी, झोर, मुरडा आदि सब सेंटर की एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।