राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग विजेता गोल्ड के साथ लौटे

0

उदयपुर। शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 66वीं राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता बीकानेर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सेंट ऐथोनीज स्कूल के मयूर राज सिंह राव ने 500 व 1000 मीटर में 2 स्वर्ण पदक, मयंक राज गुर्जर ने 500 व 1000 मीटर में 2 स्वर्ण पदक, सिद्धि अरोड़ा ने 500 व 1000 मीटर में 2 स्वर्ण पदक व अर्णव चौधरी ने 1 लेप रोड में कास्य पदक जीता। विद्यालय के स्केटिंग कोच मयंक सोनी ने बताया कि उदयपुर टीम ने कुल 23 पदक जीते, जिसमें 13 स्वर्ण, 4 रजत व 6 कास्य में से सेंट ऐथोनीज स्कूल के स्केटर मयूर राज सिंह राव, मयंक राज गुर्जर, सिद्धि अरोड़ा व अर्णव चौधरी ने कुल 6 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक अपने नाम किए। प्राचार्य विलियम डिसूजा ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

Udaipur में G-20 सम्मेलन lakecity में ड्राइवर की हत्या के आरोपी पकड़े | OmBirla का गर्मजोशी से स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here