उदयपुर। शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 66वीं राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता बीकानेर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सेंट ऐथोनीज स्कूल के मयूर राज सिंह राव ने 500 व 1000 मीटर में 2 स्वर्ण पदक, मयंक राज गुर्जर ने 500 व 1000 मीटर में 2 स्वर्ण पदक, सिद्धि अरोड़ा ने 500 व 1000 मीटर में 2 स्वर्ण पदक व अर्णव चौधरी ने 1 लेप रोड में कास्य पदक जीता। विद्यालय के स्केटिंग कोच मयंक सोनी ने बताया कि उदयपुर टीम ने कुल 23 पदक जीते, जिसमें 13 स्वर्ण, 4 रजत व 6 कास्य में से सेंट ऐथोनीज स्कूल के स्केटर मयूर राज सिंह राव, मयंक राज गुर्जर, सिद्धि अरोड़ा व अर्णव चौधरी ने कुल 6 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक अपने नाम किए। प्राचार्य विलियम डिसूजा ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।