राज्य स्तरीय चर्म रोग विशेषज्ञों के अधिवेशन की शुरुआत

0

TheUdaipurUpdates. 43वी राज्य स्तरीय चर्म रोग विशेषज्ञों के अधिवेशन की शुरुआत 3 दिसंबर 2022 को हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ असित मित्तल ने बताया कि इस अधिवेशन में राजस्थान के सभी चर्म रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस अधिवेशन के प्रथम चरण में यौन जनित रोगों पर चर्चा हुई। इसमें जनरल डॉ ऐ के जयसवाल ने व्याखान दिया। द्वितीय चरण में त्वचा की ऑटोइम्यून रोगों के बारे में डॉ मोहित गोयल, डॉ संदीप वैश्यमपायम, डॉ प्रभाकर संगोली ने चर्चा की। दिल्ली से आए हुए डॉ सुजय खांडपुर ने चर्चा की। लेप्रोसी एवम मुंहासों की बीमारी के बारे में भी चर्चा की। अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन आर. एन. टी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ। चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित गुप्ता ने बताया कि अजमेर से आए पूर्व प्राचार्य डॉ एस आर शुक्ला एवम जयपुर के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश माथुर कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति थे। इस अवसर पर राजस्थान के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया। राजस्थान के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से आए हुए स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए अवार्ड पेपर व वैज्ञानिक सत्र आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here