
राजसमंद,चेतना भाट। कुंभलगढ पंचायत समिति के धानिन पंचायत मे राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाणिया टुकडा के क्लॉस रूम व संपुर्ण परिसर वाईफाई एवं सीसीटीवी कैमरा युक्त होगा। प्रधानाध्यापक बाबुलाल यादव ने बताया कि भामाशाह तथा जन सहयोग से इस कार्य को पुर्ण किया है। विद्यालय परिसर वाईफाई इंटरनेट युक्त होने से राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्माइल 3-0 कार्यक्रम जो की र्पुारूप से ऑन लाईन कार्य पर निर्भर है, जिसे आसानी से किया जा सकेगा।