
जारी सूची में तबादला जिले के 4 आरएएस अधिकारियों को किया इधर-उधर
राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान में दो दिन पूर्व आधीरात को संयुक्त शासन सचिव डॉ रविन्द्र गोस्वामी द्वारा जारी किए गए आदेश से प्रशासनिक तंत्र में बड़ा बदलाव हुआ है। जिसके चलते राजसमंद में भी 4 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। तबादला सूची के अनुसार राजसमंद में जिला परिषद एसीईओ डॉ दिनेश राय सापेला को राजसमंद उपखंड अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि कुंभलगढ़ एसडीएम परसाराम टांक का किशनगढ़ तबादला कर दिया। वहीं बीकानेर के बज्जु एसडीएम जयपालसिंह राठौड़ को कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी पद पर लगाया गया है। इसके साथ ही झालावाड़ा जिले के पिडावा उपखंड अधिकारी उम्मेदसिंह द्वितीय को भीम उपखंड अधिकारी पद पर नियुक्त किया है। श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा के सम्पदा अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी का राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में उप निदेशक पद पर तबादला किया है, जबकि नाथद्वारा सम्पदा अधिकारी के पद पर तहसीलदार से पदोन्नत बृजेश गुप्ता को लगाया।
एसडीएम सापेला ने संभाला कार्यभार
जिला परिषद राजसमंद एसीईओ के पद से स्थानांतरित होकर आए डॉ दिनश राय सापेला ने उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। सापेला ने कहां कि जिले में विगत सालों से सेवारत हूं, अब तक किए गए कार्यों से अब कुछ बेहतर हो सके उसके लिए प्रयास रहेगा। गौरतलब है कि डॉ सापेला पूर्व में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रुप में नियुक्त थे।