Rajsmand News @ TUU
उदयपुर। भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक Rakshabandhan त्योहार पर पेड़-पौधों और पशु-पशुओं के राखी बांधने की खबरें सुर्खियों में रहती है लेकिन इस बार एक महिला ने Penthar को राखी बांध दी। पैंथर को राखी बांधने के फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद महिला के आत्मविश्वास की जमकर तारीफें हो रही है। हालांकि स्थानीयों लोगों का कहना है कि Penthar घायलवस्था में था और उसको इलाज के लिए लेकर जा रहे थे तभी महिला ने उसको राखी बांध दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि Devgarh थाना क्षेत्र के नारायणा-पानड़ी मार्ग पर रक्षाबंधन पर एक पैंथर घायल अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को इलाज के लिए उदयपुर लेकर रवाना हुई। इस दौरान राजपूत समाज की एक महिला ने Penthar को राखी बांधने की इच्छा जाहिए की। वायरल हो रहे फोटो में महिला पैंथर के राखी बांध रही है जबकि वीडियो में घायल Penthar सडक़ मार्ग से जंगल की तरफ चल रहा है और उसके पीछे ग्रामीण चल रहे है।
मानवता की मिसाल पेश की
वायरल फोटो में महिला पैंथर के अगले पैर में राखी बांध रही है। जबकि मौके पर भीड़ जमा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पैंथर की चहलकदमी आए दिन बनी रहती है। पैंथर क्षेत्र में कई बार हमले कर चुका है। ऐसे में महिला ने राखी बांधकर मानवता का परिचय दिया है। महिला कहा कहना है कि पैंथर को भाई बनाकर उसने क्षेत्र में हो रहे हमले और लोगों की सुरक्षा का संकल्प लिया है। वीडियो सोश्यल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।