
राजसमंद,चेतना भाट। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा मंडल केंद्र द्वारा जिले के स्वच्छ भारत समर इंर्टनशीप 2.0 का प्रथम पुरस्कार राशि 30 हजार रुपए का चेक जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वरा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल केलवा को प्रदान किया। युवा केद्र जिला युवा अधिकारी पवन ाोसलिया ने बताया कि जिले मे 10 जुन से 31 जुलाई 2019 तक युवाओं के दल के द्वारा 50 ांटे ामदान करने पर उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने युवाओं से विकासात्मक कार्यक्रम में अपनी अधिक भूमिका निभाते हुए सामाजिक चेतना का कार्य करने का आह्वान किया। ताकि युवा विकास की योजनाओं कार्यक्रमों में बेहतर सूत्र पात्र के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रभावित गतिविधियों का क्रियांवयन सफलतापूर्वक कर सके। इस अवसर पर केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हनुमंतसिंह चौहान, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल संरक्षक महेंद्र कोठारी, रमेश बोरााा, रमेश देवड़ा, मंडल अयक्ष लालूराम सिंधल, उपायक्ष संजय सांवरिया, मंत्री कमलेश पालीवाल, उपमंत्री भवानीशंकर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।