
राजसमंद। चेतना भाट। जिला मुयालय पर कांकरोली स्थित शांति कॉलोनी में शिव मंदिर विकास समिति की ओर से बुधवार सायं कॉलोनी में सड़क के दोनो छोर पर पौधारोपण किया गया। समिति सचिव शांतिलाल पालीवाल ने बताया कि कॉलोनी को हराभरा रखने के लक्ष्य को लेकर सड़क के दोनो छोर पर गड्डे खोदकर मय ट्री गार्ड के कल्पवृक्ष, बिल्वपा, हार ांगार, चांदनी, अशोक, आशापाल, नीम, पीपल सहित अय प्रकार के फल एवं छायादार करीब 40 से अािक पौो लगाए गए। समिति अयक्ष केके गौड़ ने बताया कि पौाा रोपा के साथ उनकी सार संभाल करने के साथ रोपित किए गए पौाों का सरंक्षा करने का भी संकल्प लिया गया। इस दौरान पार्षद राजकुमारी पालीवाल, समिति कोषायक्ष जयप्रकाश पाठक, लालबहादुर अरोड़ा, अशोक जैन, प्रमोद गौड़, बीएस खाब्या सहित कॉलोनी वासी मौजूद थे।