इस कार्यक्रम मे फलदार पौधों के साथ नीम ,अमलतास कॊ लगाया गया ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आदरणीय फूल सिंह जी मीणा ग्रामीण विधायक उदयपुर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के प्रांत संगठन मन्त्री राकेश पालीवाल ,विशिष्ठ अतिथि युधिष्ठिर जी कुमावत पूर्व सभापति ,पंचायत अध्यक्ष रमेश जी सोनार्थी एवं हरिशंकर जी तिवारी ,पार्षद श्रीमती संतोष मेनारिया ,समाज सेवी अमृत जी मेनारिया ने शिरकत की ।पौधारोपण करने के बाद कार्यक्रम मे ग्रामीण विधायक फुल सिंह जी मीणा ने मनुष्य के जीवन मे पौधों का महत्व बताते हुए ग्राहक पंचायत के कार्यों की सराहना की ।पंचायत के प्रांत संगठन मन्त्री राकेश जी पालीवाल ने अपने उड्बोध्न मे ग्राहक पंचायत के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रति नागरिक ग्राहक होता हॆ उसे अपने अधिकारों एवं कर्तव्य के बारे मे जागरूक रहने की आवश्यकता हॆ तथा पिछले कूछ दिनो हुई फुड पौइजिग घटना कॊ लेकर बताया कि ग्राहकों ने काँग्नि आटे की पेकीग सामग्री खरीदी जिस पेकीग पर पेकीग तिथि ,समाप्ति तिथि ,वजन एवं मूल्य लिखे हुए नही थे एवं इसके खाने से उदयपुर शहर एवं ग्रामीण के लगभग 400 से ऊपर लोगों कॊ ईलाज कराना पड़ा ।पंचायत के अध्यक्ष रमेश जी सोनार्थी ने आगे भी औषधीय पौधा लगाने की घोषणा करते हुए कार्यक्रम मे शामिल हुए अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन जिला मन्त्री शिव कुमार जी शर्मा ने किया । कार्यक्रम मे नारायण जी पंचोली ,देवेंद्र जी माथुर ,विजय जी शर्मा ,गोर्व्धन जी वीरवाल , श्रीमती हरी जी देवी,कर्ण सिंह जी कटारिया ,गनपत जी बाकौलिया ,चंद्रकान्त जी पालीवाल ,राजेंद्र जी जैन ,मालौत ,सी.पी.शर्मा जी ,सोहनलाल जी कोठारी आदि शामिल हुए एवं पौधों कॊ लगाते हुए उनके रक्षण की शपथ ली ।यह जानकारी ग्राहक पंचायत के जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष मांगीलाल भोई ने दी ।
