TheUdaupurUpdates. #Udaipur जिले की एक पंचायत समिति के कर्मचारी का अधिकारियों से परेशान होकर जान देने की धमकीभरा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कर्मचारी बीडीओ, सचिव और सरपंच द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगा रहा है। साथ ही उसका हस्तलिखित एक लेटर भी वायरल हो रहा है जिसमें आरोप लगाए हुए अपनी पीड़ा जाहिर की है। ये वीडियो सेमारी पंचायत समिति में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक रवि प्रकाश सैनी का बताया जा रहा है। इसमें वह परेशान होकर कुछ कर लेने की बात कह रहा है। इस वीडियो सामने आने के बाद पंचायत समिति से लेकर जिला परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। जानकारी अनुसार झुंझूनू के नवलगढ निवासी प्रकाश सैनी की कुछ समय पहले ही सेमारी में पोस्टिंग हुई थी। इससे पहले वह सराडा पचांयत समिति और जयसमंद पंचायत समिति काम कर चुका है। सैनी का आरोप है कि सेमारी में पोस्टिंग होने के बाद से ही उसे अधिकरियों द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
बीडीओ, प्रशासनिक अधिकारी, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप
सैनी ने ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) भंवरसिंह चारण, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश मीणा, झाम्बूडा सरपंच चेतन मीणा और ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल पर परेशान करने का आरोप लगाया है। प्रकाश सैनी का कहना है कि यदि परेशान होकर कोई भी कदम उठाता हूं तो यह सभी लोग जिम्मेदार होंगे। यह वीडियो खुद कनिष्ठ लिपिक सेनी ने वायरल किए हैं। सेनी का आरोप हे कि उसके काम में कमियां बताते हुए अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस दे दिया। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। वहीं, बीडीओ भंवर सिंह चारण ने इन आरोपों में कोई सत्यता नहीं होने की बात कही है।