विकलांग महिलाओं को मुख्य धारा व उनके सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन

0

राजसमंद। सर्मथ्यम एवं मंजरी फाउंडेशन के साझे में विकलांग महिलाओं एवं पुरूष के सशक्तिकरण, और उन्हें मुख्य धारा में जोडऩे के लिए 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि, जिला परियोजना अधिकारी – राजीविका के नरपत सिंह जेथावत ने अपने सम्बोधन में राजीविका द्वारा निशक्तजनों के लिए चलाये जा रहे स्वयं सहायता समूहों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कुल 1665 दिव्यांग व्यक्तियों के समूह बना रखें है, इन सब को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इनका सामाजिक, आर्थिक सषक्तिकरण कर इन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है। सर्मथ्य एवं मंजरी फाउंडेशन, आपणो संस्थान से उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, चित्तोडग़ढ, डूंगरपूर, व सिरोही से 43 दिव्यांग महिला एवं पुरूषों ने इस कार्यशाला में भाग लिया जिसका मुख्य उदैश्य, वैश्विक महामारी कोविड-19 के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों की स्थिती को सरकारी अधिकारियों एवं समाज के प्रतिष्ठित वर्ग द्वारा विकलांग व्यक्तियों के प्रति बेहतर तरीके से समझने एवं उनके प्रति जागरूकता, कानून, नितियां, कार्यक्रमों एवं अभियानों में उनकी रक्षा एवं सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान आकर्शित किया जा सकें। जब तक विकलांग व्यक्तियों को संस्थागत, सामुदायिक संरचनाओं, प्रक्रियाओं और तन्त्रों की मुख्यधारा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा तो वे इससे वंचित रह पायेगें । इस अवसर पर डॉ अंजली अग्रवाल ने कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अनौपचारिक एवं औपचारिक स्वयं सहायता समूहों, और विकलांग व्यक्तियों के संगठन, नेटवर्किग के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण को स्थायी समाधान प्रदान करना, उनके जीवन स्थर में सुधार लाना ही मुख्य ध्येय पर चर्चा कर उपस्थित महिलाओं को जानकारी प्रदान की। मंजरी फाउंडेशन से प्रोग्राम निदेशक नरेश जैन ने बताया कि मंजरी राजस्थान में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से 6 जिलों में कार्य कर रहीं है ; उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, चित्तोडग़ढ, अजमेर द्ध जिसमें करीब 27000 हजार से अधिक महिलाऐं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई और हमारे सभी जगह फेडरेषन बने हुए है जिसमें इन्ही समूहों द्वारा निर्वाचित महिलाऐं ही उनका संचालन कर रहीं है, इस कार्यषाला के उपरान्त इन जिलों में हमारे समूहों में विकलांग महिलाओं को समूहों व मुख्य धारा से जोड़ा । इस अवसर पर सर्मथ्यम की कार्यकारी निदेषक, नई दिल्ली से डॉ अंजली अग्रवाल, मंजरी फाउण्डेषन के प्रोग्राम अधिकारी नरेष नैन, टीम लीड, पब्लीक रिलेषन- एसएन टेलर , मंजरी फाण्डेषन जॉवर व चित्तोडग़ढ की महिला सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here