एक दिवसीय इंटर संस्थान तैराकी प्रतियोगिता सपन्न

0

राजसमंद। श्री द्वारकेश राष्ट्रीय तैराकी संस्थान लाल बंगला घाट पर एक दिवसीय इंटर संस्थान तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। तैराकी संस्थान के अध्यक्ष विनोद सनाढ्य ने बताया कि तैराकी प्रतियोगिता में लबी दूरी 1 हजार मीटर एरिकेशन राड़ाजी छतरी घाट से लाल बंगला घाट तक की प्रतियोगिता में दिव्यम सनाढ्य ने प्रथम स्थान, प्रतीक सिंह द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर अनिरूद्ध सिंह रहे। बालिका वर्ग की 200 मीटर फ्री स्टाईल प्रतियोगिता में भूमिका सनाढ्य प्रथम,श्रुति सनाढ्य द्वितीय व तेजस्वनी तृतीय रही। बालक वर्ग के 50 मीटर बटर लाई में प्रतिक सिंह प्रथम, दर्शन कािक द्वितीय, नरेद्र तृतीय रहे। 50 मीटर बेक स्ट्रॉक में नरेद्र प्रथम, अनिरूद्ध द्वितीय, प्रतिक सिंह तृतीय रहे। 50 मीटर ब्रेट स्ट्रॉक में अनिरूद्ध प्रथम, प्रतिक सिंह द्वितीय, गर्वित तृतीय रहे। 50 मीटर फ्री स्टाईल में प्रतिक सिंह प्रथम, गौरव द्वितीय, दिव्यम सनाढ्य तृतीय रहे। बालिका वर्ग के 50 मीटर बटर लाई में भूमिका सनाढ्य प्रथम, श्रुति द्वितीय। 50 मीटर बेक स्ट्रोक में श्रुति सनाढ्य प्रथम, तेजस्वनी द्वितीय रही, , 50 मीटर फ्री स्टाईल में भूमिका सनाढ्य श्रुति सनाढ्य द्वितीय व बभी ठाकुर तृतीय रही। सब जूनियर वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाईल में खुशाल प्रथम, आयुष द्वितीय व हर्ष तृतीय। 50 मीटर फ्री स्टाईल बालिका वर्ग बभी ठाकुर प्रथम व राशी सनाढ्य द्वितीय। 8 वर्ष के बालिका वर्ग के 25 मीटर फ्री स्टाईल में कुकी प्रथम, जिनल द्वितीय, 8 वर्ष के ही बालिका वर्ग के 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में बभी ठाकुर प्रथम, राशी सनाढ्य द्वितीय रही। इस अवसर पर तैराकी संघ के हरिवभ गुर्जर, नरसिंह सनाढ्य, गोपाल टेलर, गोविद सनाढ्य, गिरिराज सनाढ्य, चेतन सनाढ्य, मदन सनाढ्य उपस्थित थे। संचालन एनआईएस कोच राजेश तैलंग, संघ सचिव मुकेश पालीवाल, कोच भावेष सनाढ्य व संतोष खडेलवाल ने सपन्न करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here