दिल्ली लैब से मिली रिपोर्ट से भ्रम की स्थिति पैदा हुई
उदयपुर, 3 जुलाई। उदयपुर जिले में शनिवार रात डेल्टा प्लस के 15 मरीज की खबर से सनसनी फ़ैल गई। जिले में किसी के भी डेल्टा प्लस संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खरा$डी ने बताया कि उदयपुर में संक्रमित मरीजों के दो सैम्पल लिए जाते है इनमें से एक सैम्पल डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि के लिए पुणे व दिल्ली की लैब भेजे जाते है। ऐसे ही 15 सैम्पल बीते दिनों दिल्ली लैब भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई जिनमें डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया जिससे दूसरी लहर के दौरान लोग संक्रमित हुए थे।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की हेड अंशु शर्मा ने स्पष्ट करते हुए बताया कि दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट थोडी गफलत के चलते उदयपुर जिले में यह भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दिल्ली लैब से ंइसकी पुन: पुष्टि की गई तो इनमें किसी तरह का कोई डेल्टा प्लस वैरिएंट नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई है। ऐसे में जिले में अब तक किसी भी संक्रमित में डेल्टा प्लस वैरिएंट नहीं होने की पुष्टि हुई है।