
राजसमंद। विधायक दीप्ति माहेश्वरी शनिवार को दिव्य संत मुरारी बापू के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर माहेश्वरी ने कहा कि जिनका सौभाय उदित होता है उहें मुरारी बापू जैसे संत शिरोमाि से आशीर्वाद मिलता है एवं उनके कथामृत का लाभ मिलता है। मुरारी बापू सनातन धर्म की दीपस्तंभ है। इस दौरान राजसमंद पंचायत समिति प्रधान एवं अय कार्यकर्ता भी साथ उपस्थित थे।
टीकाकरा पर राजनीति बंद करें प्रदेश सरकार