
कृष्णा सर्किट के साथ पर्यटन एवं प्रताप सर्किट योजना पर किया मंथन
राजसमंद, चेतना भाट। सांसद दीयाकुमारी ने पर्यटन सर्किट योजना के लिए केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद ने मीरा बाई स्मारक, मीरा महल के जीर्णोद्धार का कार्य करने, महाराणा प्रताप सर्किट के तहत महाराणा प्रताप से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने, हल्दीघाटी एवं कुंभलगढ़ दुर्ग में आधुनिक लाइट एंड साउंड शो तथा अन्य पर्यटन गतिविधियां बढ़ाए जाने हेतु अडॉप्ट-अ-मोन्यूमेंट स्कीम के तहत इन्हे विकसित करने हेतु विस्तृत चर्चा की। सांसद ने कहा कि नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी के मंदिर के आसपास स्थित विभिन्न लोक कलाकारों की गलियों को सौंदर्यकृत करते हुए उन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु विकसित किया जाए जिससे कि लोक कलाकारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ सकें इस कार्य को भी कृष्णा सर्किट के अंतर्गत किया जाना चाहिए।
कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन आज
राजसमंद। अल्पसंख्यक मामलात एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र संतोषी नगर, माटा मोहल्ला, सुलूष रोड़, इद्रिरा कॉलोनी, भील मगरी, आजाद नगर एवं कब्रिस्थान के पास जलचक्की के निवासियों के लिए टीकाकरण के शिविर का आयोजन बुधवार को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने बताया कि ईदगाह के पास अंजुमन सुलूस रोड़ जलचक्की पर टीकाकरण किया जायेगा। शिविर में 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाई जाएगी। इस दौरान अपने साथ आधार कार्ड लेकर आने तथा कोरोना गाईडलाईन की पालना करना आवश्यक होगा।