चारभुजा केलवाड़ा मार्ग की घटना
चारभुजा। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के केलवाड़ा-चारभुजा मार्ग पर शुक्रवार सुबह टूटे विद्युत लाईन के तारों की चपेट में आने से वहां गुजर रहे एक मोटर साईकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चारभुजा थानाधिकारी टीना सोलंकी ने बताया कि हर रोज की तरह शुक्रवार को भी सुबह करीब साढ़े आठ बजे झीलवाड़ा निवासी छगनलाल (37) पिता भभूतमल धोबी मजेरा स्थित अपनी प्रेस की दूकान पर ग्राहकों के कपड़े लेकर निकला था। इसी बीच थाली का तालाब थुरावड़ के समीप पहुंचने पर वहां से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाईन टूटकर सडक़ पर गिरे और छगनलाल को चपेट में ले लिया। विद्युत तारों की चपेट में आने से छगनलाल की मौके पर कुछ ही सैकण्डों में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर चारभुजा थाने से हेडकोंस्टेबल लक्ष्मणलाल, कोंस्टेबल सत्ताराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयाना किया। ईधर, सूचना के बाद अविविनिलि कनिष्ठ अभियंता व विभागीय कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।
मुआवजे की मांग को लेकर अड़े परिजन
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए तथा विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस पर पुलिस एवं विभाग के कर्मचारियों द्वारा काफी देर तक समझाईश के बाद शव का चारभुजा मोर्चरी में रखवाया गया जहां पर अपरान्ह 12 बजे पोस्टमार्टन कर शव परिजनों को सौंपा गया। अविविलिनि चारभुजा कनिष्ठ अभियंता जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक की पीएम की रिपोर्ट आने के बाद पीएम एवं एफआईआर की कॉपी आगे विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
10वीं कक्षा का 99.69 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिले में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 99.69 प्रतिशत रहा है। जो पिछले साल 2019-20 की तुलना में 19.08 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल का परिणाम 80.61 प्रतिशत रहा था। इस साल 10 हजार 654 छात्र में से 10 हजार 609 छात्र पास हुए जिनमें से 9369 प्रथम, 1231 द्वितीय एवं 9 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार 9 हजार 6 बालिकाओं में से 8 हजार 984 बालिकाएं पास हुई। जिनमें से 8322 प्रथम, 656 द्वितीय एवं 6 बालिकाएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। लडक़ों का पास प्रतिशत 99.63 और लड़कियों का 99.69 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही जिले में कक्षा 10वीं के लिए पंजिकृत 19 हजार 660 विद्यार्थियों में से 10 हजार 654 छात्र तथा 9006 छात्राओं का परिणाम को लेकर इंतजार खत्म हो गया। दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 19 हजार 660 परीक्षार्थी थे। जिले में कक्षा 10वीं में शामिल विद्यार्थी में से प्रथम श्रेणी पास छात्र-छात्राएं 17691, द्वितीय श्रेणी 1887 एवं तृतीय श्रेणी के साथ 15 छात्र-छात्राएं पास हुए है।
भारतीय किसान संघ की बैठक आज
देलवाड़ा। तहसील मुख्यालय बस स्टैंड पर शनिवार प्रात: 11 बजे भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष भवानी शंकर ने बताया कि भारतीय किसान संघ की बैठक देलवाड़ा बस स्टैंड के न्यू चामुंडा डेयरी पर आयोजित होगी। जिसमें देलवाड़ा तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा एवं किसानों के हितों के लिए आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमो पर चर्चा होगी। इस बैठक में किसानों के ट्रैक्टरों का नेगडिय़ा टोल पर टोल वसूला जा रहा है इसकी भी आगे रणनीति बनाकर निराकरण की रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में तहसील क्षेत्र के कई किसान शामिल होंगे।