Udaipur News : हिंदू युवती से छेड़छाड़, प्रतापनगर थाने में गर्माया मामला

उदयपुर। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मादडी इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत समुदाय विशेष के कर्मचारी द्वारा हिंदू युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी प्रताप नगर थाने में एकत्रित हो गए और परिवाद दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष युवक और युवती एक ही कंपनी में कार्य करते थे लेकिन युवती ने अब कंपनी छोड़ दी। जानकारी के अनुसार दोनों में दोस्ती थी और इसी के चलते युवक युवती से पैसे भी मांगता था लेकिन युवती द्वारा धीरे धीरे बातचीत कम कर देने से युवक उसे जबरन परेशान करने लगा और उसे धमकाने लगा। परिवाद में बताया कि पिछले तीन दिन से आरोपी युवक युवती के साथ मारपीट कर रहा था। इतना ही नहीं घर वालों को भी जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में आज जब यह बात हिंदू जागरण मंच को पता चली तो सभी पदाधिकारी एकत्रित हुए और लडक़ी के परिवार के साथ प्रताप नगर थाने में पहुंची और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान हिंदू जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत महामंत्री रवि कांत त्रिपाठी, महानगर संयोजक शक्ति सिंह राठौड़, पूर्व महानगर संयोजक जयवीर सिंह चौहान, किशन सोनी, सतीश शर्मा आदि मौजूद थे।

इम्तिहाज ने बीच सड़क की युवती के साथ की मारपीट | रुपये ऐंठने का आरोप भी | थाने में गर्माया माहोल

TheUdaipurUpdates, udaipurUpdates, UpdatesUdaipur, Udaipur, UdaipurNews, UdaipurNewslive, Udaipurlive, UdaipurChennal, Udaipur91, Lakecity, LakecityNews, LakecityNewsUpdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here