
3 माह पूर्व में हुआ था इसका निर्माण
राजसमंद, चेतना भाट। ग्राम पंचायत पीपलीनगर के अंतर्गत मॉडर्न तलाई की पाल घटिया सामग्री उपयोग करने से निर्माण करने के मात्र 3 महीने में ढह गई। मॉडर्न तलाई का निर्माण कार्य 3 माह पूर्व ही किया गया था लेकिन शुक्रवार रात सीजन की पहली बारिश के दौरान मॉडर्न तलाई की पाल एक तरफ से ढह गई। जिसको लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरपंच, सचिव व ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब इसका निर्माण चल रहा था उस दौरान अनुभवसुधा कारीगरों को लगाया गया था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उनको हटाकर अनुभवहिन कारीगरों को लगाया। जिसके चलते मात्र 3 महीने में मॉडर्न तलाई की आधी पाल टूट के गिर गई। ग्राम वासियों का कहना है कि अगर इस पर ग्राम पंचायत जल्द कार्यवाही नहीं करती है तो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर राजूसिंह, रमेश सिंह, किशोर सिंह, बन्ना सिंह, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, इंद्रसिंह, करणसिंह, मोहन सिंह, नारायण सिंह, हेमेंद्र सिंह, तिलोक सिंह, गजेंद्र सिंह, कमलेश सिहं आदि मौजूद थे।