बेरोजगार संघर्ष समिति जिंक देबारी द्वारा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को स्थानीय बेरोजगारों के संबंध में सौंपा ज्ञापन।

बेरोजगार संघर्ष समिति जिंक देबारी गिर्वा उदयपुर (राज.) ने आज जनरल मैनेजर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (वेदांता) के नाम जिंक के आसपास क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों के रोजगार दिलवाने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया। समिति संयोजक नंदलाल वेद व अध्यक्ष नवल राम डांगी ने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में कई संख्या में क्वालिफाईड एवं सेमी श्रमिक बेरोजगार युवा है और इन युवाओं को ज़िंक फैक्ट्री यूनिट में आवश्यकता पड़ने पर रोजगार का मौका दिया जाए। क्योंकि इनमें से कई युवाओं को फैक्ट्री द्वारा हुई दूषित जमीन के कारण खेती में भी रोजगार का अवसर नहीं है एवं इन बेरोजगार युवाओं के पास और कोई रोजगार का जरिया नहीं है ऐसे में फैक्ट्री द्वारा ज्यादातर बाहर के युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है जो की फैक्ट्री के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय बेरोजगारो के साथ एक तरीके से अन्याय है। समिति संयोजक नन्दलाल वेद ने बताया कि इस समस्या का निराकरण हेतु ज्ञापन द्वारा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड मैनेजमेंट को अवगत कराकर 15 दिवस के अंदर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की ग़ुज़ारिश की गयी अन्यथा समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड मैनेजमेंट की रहेगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य वॉर्ड 38 दुदाराम डाँगी, शम्भुलाल टांक, ज़िंक चौराहा,भेसडाकला, खुर्द, उदयसागर चौराया,भलो का गुड़ा बिछड़ी, साकरोदा एवं आसपास के स्थानीय क्षेत्र के शेकडो बेरोजगार युवा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here