राजसमंद, चेतना भाट। महेश जयंती महा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री माहेश्वरी सेवा समिति अध्यक्ष रामजीवन तापडिय़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल तरीके से अभिषेक एवं आरती का कार्यक्रम फव्वारा चौक राजनगर स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में कैलाश निष्कलंक, गोपाल मंत्री एवं प्रदीप लड्ढा के निर्देशन में रखा गया। जिसमें भूपेंद्र-लाड लड्ढा, विशाल बापडोत, अरविंद-अरूणा देवपुरा, सुनील लड्ढा सम्मिलित हुए एवं अन्य सभी समाज जन वर्चुअल तरीके से गूगल मीट द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया। वर्चुअल तरीके से जोडऩे में मिहिर लड्ढा एवं कार्तिक बापडोत का सहयोग रहा। आरती पश्चात सेवा प्रकल्प के तहत युवा संगठन द्वारा उपाध्यक्ष महेंद्र देवपुरा के निर्देशन में कमलेश बापडोत, कमल मन्त्री, राकेश लड्डा, मनोज निष्कलंक, कैलाश लड्ढा, मनोज बापडोत, युगल देवपुरा, नीलेश मन्त्री, उज्जवल निष्कलंक, अंकुर लड्ढा ने काढ़ा वितरण किया। ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं के पुरस्कार महिला मंडल अध्यक्षा चंदा देवपुरा के निर्देशन में वितरित करवाए गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए माहेश्वरी भवन में विधायक दीप्ति माहेश्वरी के मुख्य आत्थिय में वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि दीप्ति माहेश्वरी ने महेश जयंती पर यथा शक्ति सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राधाकृष्ण निष्कलंक, शंकरलाल लड्ढा, बसंतीलाल लड्ढा, अर्जुनलाल लड्ढा, दिनेश निष्कलंक, श्यामलाल मंत्री, नवनीत लड्ढा, विजेश लड्ढा मौजूद थे।