नीमच माता मंदिर में लूट, चौकीदार और सहायक पुजारी को बनाया, चांदी के छतर और लाखों की नकदी पार

0

उदयपुर। शहर के प्रमुख शक्तिपीठ नीमच माता मंदिर में गुरुवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। हाथों में तलवारें लेकर पहुंचे बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना दिया और मंदिर के गर्भगृह से चांदी के 2 छत्र और मुकुट के साथ 2 दान पेटियां तोड़ दी। उसमें रखे हजारों की नगदी और चांदी के सिक्के लूटकर ले गए। बदमाशों ने जाते समय अधिकांश सीसीटीवी कैमरों के वायर काट दिए। लेकिन पुलिस बैकअप निकालकर बदमाशों की तलाश में तेजी से जुटी है। जानकारी के अनुसार उदयपुर की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध नीमच माता मंदिर परिसर में रात 2 बजे 4 बदमाश घुस गए। चारों बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और कैमरों से छेड़छाड़ करते हुए बदमाशों ने वायर काट दिए। इस दौरान मंदिर का पुजारी वहां मौजूद नहीं थे। चौकीदार बाबूलाल ने बताया कि चोर ने सबसे पहले उसके पास आए तब वो सो रहे थे। चोरों ने कहा कि कंबल ओढक़र ऐसे लेटे रहना वरना जान से मार दिए जाएंगे। मंदिर के पास सहायक पुजारी भूराजी के पास जाकर चोरों ने तलवार दिखाकर दूर चौकीदार के पास सोने को कहा। दो युवक जब चौकीदार और सहायक पुजारी के पास थे तभी 2 बदमाश मंदिर में लूट करते रहे। चोरों के जाने के बाद तुरंत चौकीदार ने मुख्य पुजारी को फोनकर इसकी जानकारी दी।


नवरात्रि के बाद नहीं खुली थी दानपेटी, नकदी लेकर फरार


मंदिर में चोरी की सूचना पर एएसपी सिटी चन्द्रशील ठाकुर समेत थानाधिकारी रवीन्द्र चारण मौके पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पुजारी और चौकीदार से बातकर पूरा घटनाक्रम की जानकारी ली। सीसीटीवी का डीवीआर भी लिया ताकि बैकअप की मदद से आरोपियों की हुलिया और पूरा घटनाक्रम पता किया जा सके। मंदिर के पुजारी लक्ष्मीलाल गमेती ने बताया कि देवस्थान विभाग के नियमों के तहत ट्रस्ट द्वारा मंदिर की व्यवस्थाएं संचालित की जाती है। नवरात्रि के बाद से दानपेटी को खोला नहीं गया था। चोर उसमें रखी नगदी भी लेकर चले गए। देवस्थान विभाग को कई बार कहने के बावजूद मंदिर की दानपेटियां नहीं खोली गई है।

Udaipur नीमच माता मंदिर में चोरी | lakecity की सबसे चर्चित खबरें | आज का न्यूज बुलेटिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here