महंगाई राहत कैंप में क्यारी को मिला सभी योजनाओं का लाभ

उदयपुर के गिर्वा व ऋषभदेव में आयोजित महंगाई राहत कैंप तथा ऋषभदेव में सेनेट्री पेड यूनिट अवलोकन करते हुए जिला प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा।

Theudaipurupdates. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याणकारी राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए कई प्रकार की राहत लेकर आए हैं। कोटड़ा पंचायत समिति के लाडूरी ग्राम निवासी क्यारी को पता नहीं था कि महंगाई राहत कैंप में जाने के बा एक-दो नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की सभी नौ योजनाओं का लाभ उसे मिल जाएगा। आस-पड़ोस के लोगों द्वारा कहे जाने पर वह भी कैंप में पहुँच गई। कोटड़ा उपखंड अधिकारी बीनु देवल ने बताया कि यहाँ आकर जब उसका जन आधार नंबर दर्ज किया गया तो वह सभी नौ योजनाओं की पात्र पाई गई। इस पर हाथों-हाथ उसका 1000 रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना कृषि में पंजीयन किया गया। सभी योजनाओं का लाभ मिलने पर लाभार्थी क्यारी ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि कैंप में सभी के सहयोग से महंगाई से राहत मिल सकी।

Udaipur News : सरकार की राहत बांटने के दावे | कलेक्ट्री पर धक्के खा रहे बुजुर्ग | Lakecity Citizen

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here