TheUdaipurUpdates. झाडोल नेशनल हाईवे में 12 घंटे से अधिक समय से यातायात बाधित है। बताया जा रहा है कि उदयपुर जिला मुख्यालय को जोडऩे वाले झाडोल क्षेत्र का नेशनल हाईवे 58 खेरिया घाटे में भारी ट्रक घाट सेक्शन में बीचो बीच जाकर बंद हो गया। ऐसे में दोनों तरफ भारी जाम लग गया। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 11 बजे खेरीया घाटा में गेहूं से भरी ट्रक सडक़ के बीचों-बीच बंद होने से दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया। आपको बता दें झाड़ोल से उदयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे का कार्य निर्माणाधीन है और 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन रनघाटी व खेरीया घाटे में घाट सेक्शन में कार्य अभी भी जारी है। इधर, जाम लगने से लोगों ने रास्ते बदल दिए जबकि झाडोल की ओर से आ रही एंबुलेंस को दूसरे मार्ग में होकर जाना पड़ा।