चातुर्मास के लिए जैन संत विजय सोमसुंदर सुरीश्वर, विजय पूज्य सुंदर सुरीश्वर पहुंचे देलवाड़ा

0

देलवाड़ा,चेतना भाट। देलवाड़ा कस्बे में रविवार को वर्षावास के दौरान विजय सोंम सुंदर सुरीश्वर, विजय पूज्य सुंदर सुरी श्वर के सानिय में जैन संत व सावी महाराष्ट्र से विहार कर देलवाड़ा बस स्टैंड पहुंचे। देलवाड़ा जैन समाज के अयक्ष मांगीलाल कटारिया के सानिय में भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कलश लेकर महिलाएं बस स्टैंड तक पहुंची वहां जैन संतों का स्वागत किया। उसके पश्चात बैंड बाजों के साथ नाचते गाते जयकारा लगाते हुए शोभायााा के रूप में जैन समाज के सी पुरुष एवं बचे नया बाजार होते हुए श्यामला पाश्र्वनाथ जिनालय पहुंचे। जैन संतों के स्वागत के लिए कस्बे में जगह-जगह स्वागत द्वार तोरा द्वार बनाए गए थे। जिनालय पहुंचकर संतो ने पूजा अर्चना कर दर्शन करके शोभायााा निकाली जो सदर बाजार होते हुए उसके पश्चात शोभायात्रा पुन: आदिनाथ जिनालय के प्रवचन स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।

शोभायात्रा मे जैन पुरुषों ने गुलाबी रंग का कुर्ता और पजामा पहना और सिर पर साफा बांध रखा था और महिलाओं ने लाल चुनरी पहन रखी थी। लोगों ने अक्षत की वर्षा कर संतों का स्वागत किया। प्रवचन स्थल पर जैन संतों के समक्ष बचों ने स्वागत नृय एवं गीत प्रस्तुत किए। मुय अतिथि राजस्थान सरकार में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने भी संतों से लिया आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में वीरेंद्र सिरोया, मांगीलाललाल कटारिया, बीएल बापना, राजकुमार सुरााा, सुशील बाठिया, रमेश नवलखा, डॉ शैलेंद्र हिरा, प्रकाश सिंावी, देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कुंवर, पुलिस अधीक्षक चितौडग़ढ़ राजेंद्र गोयल सहित अय अतिथियों का जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनिल लोढ़ा, रमेश मेहता, मनोहरलाल खेतपलिया, मनोहरलाल पामेचा अनिल खेतपाल्या, गोश चौहान, रोशन महामा, रमेशचद्र, प्रकाश भाई, मुकेश कटारिया, कमलेश कटारिया, राजेंद्र मेहता, कमलेश मंडावत, अशोक खेतपालिया, अशोक कटारिया सहित ाावक मौजूद थे। प्रवचन के दौरान जैन समाज के पुरुषों ने मंदिर के र्जीाोद्धार के लिए बोलियां भी लगाई। प्रतिदिन 9:30 बजे जैन संतों का व्यायान होगा। इहीं जैन संतों के सानिय में पिछले 4 वर्ष पूर्व पाश्र्वनाथ जिनालय का र्जीाोद्धार कार्यक्रम संपन्न हुआ था।शोभायात्रा मे जैन पुरुषों ने गुलाबी रंग का कुर्ता और पजामा पहना और सिर पर साफा बांध रखा था और महिलाओं ने लाल चुनरी पहन रखी थी। लोगों ने अक्षत की वर्षा कर संतों का स्वागत किया। प्रवचन स्थल पर जैन संतों के समक्ष बचों ने स्वागत नृय एवं गीत प्रस्तुत किए। मुय अतिथि राजस्थान सरकार में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने भी संतों से लिया आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में वीरेंद्र सिरोया, मांगीलाललाल कटारिया, बीएल बापना, राजकुमार सुरााा, सुशील बाठिया, रमेश नवलखा, डॉ शैलेंद्र हिरा, प्रकाश सिंावी, देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कुंवर, पुलिस अधीक्षक चितौडग़ढ़ राजेंद्र गोयल सहित अय अतिथियों का जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनिल लोढ़ा, रमेश मेहता, मनोहरलाल खेतपलिया, मनोहरलाल पामेचा अनिल खेतपाल्या, गोश चौहान, रोशन महामा, रमेशचद्र, प्रकाश भाई, मुकेश कटारिया, कमलेश कटारिया, राजेंद्र मेहता, कमलेश मंडावत, अशोक खेतपालिया, अशोक कटारिया सहित ाावक मौजूद थे। प्रवचन के दौरान जैन समाज के पुरुषों ने मंदिर के र्जीाोद्धार के लिए बोलियां भी लगाई। प्रतिदिन 9:30 बजे जैन संतों का व्यायान होगा। इहीं जैन संतों के सानिय में पिछले 4 वर्ष पूर्व पाश्र्वनाथ जिनालय का र्जीाोद्धार कार्यक्रम संपन्न हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here