प्रभारी सचिव श्रेया गुहा का दौरा, हर व्यक्ति तक पहुंचाए योजनाओं का लाभ : गुहा
Theudaipurupdates. जिला प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा उदयपुर जिले के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पडूना तथा ऋषभदेव कस्बे में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। साथ ही ऋषभदेव में उड़ान योजना के तहत आशा सीएलएफ द्वारा संचालित सेनेट्री पेड यूनिट जाकर महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया। यहाँ कार्यरत महिलाओं ने उन्हें प्रत्येक गतिविधि के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष एवं उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका मौजूद रहे।
पडूना कैंप में लाभार्थियों से किया संवाद : जिला प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा प्रात उदयपुर पहुंचते ही सबसे पहले सीधे गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पडूना में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पहुंची। यहाँ उन्होंने सहकारिता विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस, चिकित्सा विभाग सहित समस्त विभागों की स्टॉलस का अवलोकन किया और इनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। यहाँ उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित शुद्ध खाद्य उत्पादों को देखा एव सखी नमकीन यूनिट का अवलोकन किया। इसके पश्चात महंगाई राहत कैंप की कैनोपी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहाँ आमजन को सुलभ ढंग से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा था। इसके पश्चात वे इसी जगह आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के कार्य को देखने पहुंची जहां व्यवस्थाएं संतुष्टिजनक पाई गई। प्रभारी सचिव गुहा ने लाभार्थियों से संवाद किया एवं योजनाओं की जानकारी दी। इसके पश्चात लाभार्थी भाँवरी देवी, कमला एवं नीला मीणा को लाभार्थी गारंटी कार्ड सुपुर्द कर कहा कि यह महंगाई से राहत की गारंटी है, इन्हें संभाल कर रखें।
ऋषभदेव में कहा- हर व्यक्ति को मिले लाभ
प्रभारी सचिव गुहा ऋषभदेव में नगर पालिका की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैंप में भी पहुंची। यहाँ भी उन्होंने कैंप की प्रत्येक स्टॉल को देखा एवं लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कैंप में उपस्थित अधिकारियों एवं जन समूह को संबोधित भी किया। गुहा ने कहा कि राज्य सरकार महंगाई राहत कैंप के माध्यम से हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है, हमारा कर्तव्य है कि हर व्यक्ति को कैंप की जानकारी मिले, अब ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचना चाहिए जिसे कैंप की जानकारी नहीं हो। गुहा ने कहा कि सभी अधिकारी मिल कर प्रत्येक व्यक्ति तक इन सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें और मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप इन कैंप को सफल बनाए। यहाँ उन्होंने व्यवस्थाओं को सराहा और उमड़े जनसमूह को देख संतुष्टि जताई ।
सेनेट्री नेपकीन यूनिट पहुँच महिलाओं का किया उत्साहवर्धन
ऋषभदेव में उड़ान योजना को सफल बनाने के लिए आशा सीएलएफ के सहेली पीजी द्वारा सेनेट्री पेड यूनिट स्थापित किया गया है जिससे न सिर्फ महिलाओं को रोजगार मिला है बल्कि पर्याप्त सेनेट्री पेड की आपूर्ति भी संभव हुई है। प्रभारी सचिव गुहा ने ऋषभदेव में इस यूनिट का भी अवलोकन किया और कार्य कर रही महिलाओं से बात कर उत्साह बढ़ाया। यहाँ सेनेट्री पेड में 50 मिली लिक्विड डाल कर चेक करने पर वह गुणवत्तायुक्त पाया गया। इस दौरान समूह की महिलाओं ने मशीन की उत्पादन क्षमता, मांग, सप्लाई आदि की जानकारी दी। इस दौरान डीपीएम अनिल पहाड़िया ने जिले में राजीविका की गतिविधियों की प्रभारी सचिव को जानकारी दी।