भारतीय कलाकार संघ उदयपुर संभाग ने दिया ज्ञापन।

बैनर फ्लेक्स, विनाइल, रेट्रो प्लास्टिक मुक्त उदयपुर चाहने हेतु बढ़ती बेरोजगारी से सभी गरीब पेंटर्स श्रमिक कलाकारों का आर्थिक शोषण होने के संबंध में समस्त भारतीय कलाकार संघ उदयपुर द्वारा आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार, संभाग आयुक्त परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर व जिला प्रमुख ममता कुंवर को आज ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि कोविड-19 महामारी चलते सभी पेंटर बेरोजगार हो गए है और राजकीय विभागों में बैनर फ्लेक्स विनायल रेट्रो चिपकाए जा रहा है जिससे सभी चित्रकार पेंटर भाइयों का शोषण हो रहा है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है सभी कलाकार भारतीय कला संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और प्लास्टिक मुक्त उदयपुर बनाना चाहते हैं। सरकारी विभागों में फ्लेक्स विनाइल चिपकाए जा रहा है जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है और मवेशियों को जान का खतरा हो रहा है। इस अवसर पर कलाकार संघ अध्यक्ष उदयपुर पेंटर्स डीसी परमार, दलीचंद मेघवाल, जिलाध्यक्ष पेंटर गणेश मेघवाल, झाडोल ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद मेघवाल, झाडोल फलासिया पेंटर अशोक जी, सायरा किशन जी बड़गांव निरंजन जी मोतीनाथ जी पेंटर कन्नू सलूंबर मनोहर सिंह गोगुंदा प्रकाश पेंटर उदयपुर लोकेश जी पूजा पब्लिक सिटी उदयपुर लोकेश पेंटर आदि कलाकारो की मौजूदगी में ज्ञापन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here