उदयपुर। जिले की वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की कार गुरुवार शाम को रणकपुर घाटे में सामने से आ ही कार से जा भिड़ी। हादसे में विधायक शक्तावत घायल, उनकी मां, गनमैन व कार चालक घायल हो गए। ये हादसा रणकपुर से उदयपुर आते समय हुआ।
जानकारी के अनुसार विधायक प्रीति शक्तावत, उनकी मां भगवती झाला के साथ रणकपुर शादी समारोह से उदयपुर वापस लौट रहे थे कि रणकपुर घाटे की चढ़ाई पर हादसा हो गया। चढ़ाई पर सामने से ढलान में आ रही दूसरी कार विधायक की कार से जाकर भिड़ गयी। हादसे में विधायक प्रीति शक्तावत, उनकी मां भगवती झाला सहित साथ में मौजूद गनमैन और चालक के चोटें आई। जबकि दूसरी कार में बैठे लोगों के भी हल्की चोटें लगी। इधर, हादसे के बाद प्रीति शक्तावत परिजनों के साथ उपचार के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल पहुंचीं हैं। हादसे की सूचना पर कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित अन्य अधिकारी और कांग्रेस पदाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी।