उदयपुर। शहर के सब सिटी सेंटर क्षेत्र में शुक्रवार को एक बिल्डिंग में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग के चलते अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकार के अनुसार रामा फायर के सामने कल्याण मारूति ट्रेवल्स के ऊपर बने मकान में आग की लपटें देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इधर, आग लगने की सूचना पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे के समय कोई कमरे में मौजूद नहीं था वरना बड़ी जनहानि हो जाती। बताया जा रहा है कि मारूति ट्रेवल्स के ऊपर बने मकान में लगी आग से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।