राजसमंद, चेतना भाट। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार को सावन माह के अंतर्गत आयोजित हो रहे हिंडोरा महोत्सव के क्रम में तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार की आज्ञा अनुसार प्रभु श्री द्वारकाधीश को लाल सलमा सितारे के हिंडोरा में विराजित किया गया। इससे पूर्व शृंगार में प्रभु श्री द्वारकाधीश को श्री मस्तक पर दोहरा दुरंगी मलकाज टिपारा जिस पर काम के कतरा चंद्रिका, दुरंगी काछा, लाल मल का पटका हरा कटी का पटका लहरिया स्कंध का पटका हीरा और नीलमणि के आभरण और धनक के ठाड़े वस्त्र धराय गए। इसके बाद शाम को भोग आरती के दर्शनों के उपरांत प्रभु श्री द्वारकाधीश को निज मंदिर स्थित रतन चौक में बने लाल सलमा सितारे के हिनदौरा में विराजित कर लाड लड़ाए गए। हिनदौरा महोत्सव के क्रम में शनिवार को प्रभु द्वारकाधीश मंदिर में शाम घटा के दर्शन आयोजित होंगे। इस दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिरियल के निर्माता आसित भाई मोदी सपत्निक दर्शन करने पहुंचे। जहां मंदिर अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल व समाधानी राजकुमार गौरवा ने मंदिर परंपरा अनुसार इकलई पहनाकर तथा प्रसाद, पान बिड़ा भेंट कर समाधान किया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिरियल के निर्माता आसित भाई मोदी के साथ मंदिर में मौजूद प्रशंसकों ने फोटो खिंचवाई तथा ऑटो ग्राफ लिए। मोदी ने बताया कि प्रभु श्री द्वारकाधीश के साथ बड़ी श्रद्धा व आस्था है। वे कोरोना काल के बाद पहली बार दर्शन करने कांकरोली पहुंचे।
