चलती गाड़ी का स्टेरिग लॉक होने से पलटा केमिकल से भरा टैंकर

लॉक लगने के बाद पलटे केमिकल से भरे पलटे टेंकर को सडक़ से हटाती क्रेन।


राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा गोमती चौराहा नेशनल हाइवे आठ पर चलती गाड़ी में स्टीरिग लॉक हो जाने से केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। जिसमे ड्राइवर को मामूली चोटे लगी। चारभुजा थानाधिकारी टीना सोलंकी ने बताया की हरियाणा पानीपथ से कपड़ा बनाने वाला केमिकल से भरा टैंकर सूरत में किसी मिल में ले जाया जा रहा था, कि अचानक लाम्बोडी के निकट ममता होटल के सामने मोड़ पर स्टेरिंग में लोक लग जाने से टैंकर मोड़ में पलट गया। जिसमे सवार ड्राइवर हरियाणा निवासी इब्राहिम को हल्की चोट आई। घटना की सूचना के बाद गोमती चौकी के एएसआई जसवंतसिह व देवीसीह मई जाप्ता मौके पर पहुंच कर के्रेन की सहायता से टैंकर को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here