राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा गोमती चौराहा नेशनल हाइवे आठ पर चलती गाड़ी में स्टीरिग लॉक हो जाने से केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। जिसमे ड्राइवर को मामूली चोटे लगी। चारभुजा थानाधिकारी टीना सोलंकी ने बताया की हरियाणा पानीपथ से कपड़ा बनाने वाला केमिकल से भरा टैंकर सूरत में किसी मिल में ले जाया जा रहा था, कि अचानक लाम्बोडी के निकट ममता होटल के सामने मोड़ पर स्टेरिंग में लोक लग जाने से टैंकर मोड़ में पलट गया। जिसमे सवार ड्राइवर हरियाणा निवासी इब्राहिम को हल्की चोट आई। घटना की सूचना के बाद गोमती चौकी के एएसआई जसवंतसिह व देवीसीह मई जाप्ता मौके पर पहुंच कर के्रेन की सहायता से टैंकर को हटवाकर यातायात बहाल कराया।