राजसमंद, चेतना भाट। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शनिवार को जिले के पीपरडा में ग्राम सहकारी सेवा समिति लिमिटेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वहां आवश्यक सामग्रियों खाद, बीज, यूरिया आदि के विक्रय मूल्य उपलब्धता, पोस मशीन आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वहां घूम कर गोदाम व अन्य सामग्रियों का निरीक्षण भी किया व व्यवस्थापक व अन्य से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर व्यवस्थापक इन्द्रा पालीवाल व अन्य लोग उपस्थित थे।