
नाथद्वारा, चिराग माहेश्वरी। स्वायत शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी रविवार दोपहर 3:00 बजे उदयपुर से नाथद्वारा श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे। इसके पश्चात श्रीनाथजी प्रभु के दर्शन किए जहा मंदिर परम्परा अनुसार समाधान किया न्यू कॉटेज पहुंचने पर उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी, आयुक्त कौशल कुमार खटुमरा व पार्षद दिनेश एम जोशी ने उपरना ओढ़ा श्रीनाथ जी की छवि भेट कर स्वागत किया। इस दौरान नगर पालिका आई एन चंद्रमोहन कौशिक, एक्स एन शशीकांत वह मनोनीत पार्षद विनोद बोहरा मौजूद रहे।