जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा लगाने की मांग

0

राजसमंद। चेतना भाट । वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जिला मुख्यालय पर आदम कद प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति व सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह सभापति अशोक टांक से मुलाकात की। समिति के पदाधिकारियों ने सभापति टांक को ज्ञापन सौंपकर जिला मुयालय पर प्रताप की अष्टधातु निर्मित आदम कद प्रतिमा के साथ ही प्रताप सेना सहित स्मारक बनाने की मांग की गई। समिति अयक्ष अनिल खंडेलवाल ने बताया कि लंबे समय से जिला मुयालय पर महारााा प्रताप की जमस्थली के जिला मुयालय पर प्रतिमा तक नहीं है इसको लेकर समिति हर माह की 13 तारीख को बैठक कर नियमित रूप से नगर परिषद सभापति से मुलाकात कर प्रतिमा को स्थापित करने की मांग करेगी( इसी के तहत समिति की प्रथम बैठक कलेक्ट्री स्थित उद्यान में कर सभापति से मुलाकात की और प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर सभापति अशोक टांक ने समिति कार्यकर्ताओं को बताया कि जल्द ही प्रताप का भव्य स्मारक के साथ आदम कद प्रतिमा जेके गार्डन मैं लगाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास कर टेंडर करते हुए आदम कद प्रतिमा लगाई जाएगी। इस दौरान समिति के महेंद्रसिंह चौहान, प्रकाश जांगिड़, रजनीकांत साहू, सुशील बडाला, भगवतीलाल पालीवाल, भूपेंद्र सिंह चौहान, तुलसीराम गाडरी, नरेंद्र सिंह केलवा, परसराम पोरवाड़ सहित बड़ी संया में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here