
देलवाड़ा,चेतना भाट। पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कालीवास के वरवलिया गांव में चल रहे नरेगा कार्यों का शुक्रवार को विकास अधिकारी सविता टी ने निरीक्षा कर कार्य में अनियमितता पाने पर मेट निर्भय सिंह को पाबंद किया गया और बिलोता ग्राम पंचायत के मजेरा के कार्यस्थल पर निरीक्षण कर मेट सीमा पटेल निरंतर अनुपस्थित पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेड किया गया। विकास अधिकारी ने जिनको कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी उनको भी लगाने के लिए पाबंद किया।