
राजसमंद। मेवाड़ क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजनों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मंडफिया स्थित जी स्कूल भीलवाड़ा में प्रवासरत तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाामा के दर्शनार्थ पहुंचा। यायविद डॉ. बसंतीलाल बाबेल के नेतृव में शिक्षाविद चतुर कोठारी, महेंद्र कोठारी (कृषि), जगजीवन चोरडिय़ा, अशोक डूंगरवाल, गोशलाल कछारा, मंजू चोरडिय़ा, राजकुमार दक, शगुन राठौड़ ने आचार्य महाामा का सानिय एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. बाबेल ने पूय प्रवर को मेवाड़ की एवं संबोधि उपवन ट्रस्ट की गतिविधियों से विस्तार पूर्वक अवगत करवाया। उहोंने संबोधि उपवन में धर्म संघ के साधु-सावियों का चातुर्मास घोषित करने के लिए निवेदन किया। आचार्य महाामा एवं सावी प्रमुखा श्री कनकप्रभा ने प्रतिनिधिमंडल को मंगल पाठ सुना कर पाथेय प्रदान किया।