उदयपुर। माँ आँजणा युवा संगठन की ओर से रॉयल खेड़ा स्टेडियम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत वॉलीबॉल नेशनल प्लेयर रोशन डांगी और राजस्थान क्रिकेट टीम उप कप्तान हितेश पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रगान करने के बाद क्रिकेट शॉट खेलकर की गई।
माँ आँजणा युवा संगठन द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में नारायण डाँगी, विशाल पटेल, प्रभु डाँगी, शम्भू डाँगी, गोपाल डाँगी, दिनेश डाँगी, नारायण डाँगी, जगदीश डाँगी, हीरा लाल डाँगी, अर्जुन डाँगी, दिनेश डाँगी, शंकर डाँगी, नारायण डाँगी, कैलाश डाँगी, लक्ष्मण डाँगी, शिव लाल पटेल, दुर्गेश डाँगी, दिनेश डाँगी, राहुल डाँगी, विष्णु पटेल, शम्भू डाँगी, रोशन डाँगी, प्रकाश डाँगी, आदि अनेक सदस्य मौजूद थे। प्रतियोगिता में गिर्वा, मेवाड़, मेवल, वागड़ क्षेत्र के सभी गांवों की टीमो ने भाग लिया। पहले दिन के मैच में एकलिंगपुरा, शोभागपुरा, विजनवास, पुलां, टुस, गोवला, मनवा खेडा ओर मानपुरा विजय हुई। कार्यक्रम में अनिल डाँगी, भगवती लाल डाँगी, किशन डाँगी, निर्मल डाँगी, मदन डाँगी, प्रकाश डाँगी, पारस डाँगी, जगदीश डाँगी , कपिल डाँगी, कमलेश डाँगी, हेमन्त डाँगी ओर रॉयल खेडा नवयुवक मंडल व संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।