महंगाई के विरोध में कांग्रेस व इंटक का प्रदर्शन

0

राजसमंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस यूनियन इंटक, कांग्रेस सेवादल एवं अल्पसंयक प्रकोष्ठ के संयुक्त तवाधान में आयोजित महंगाई के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान व मोदी हटाओ, महंगाई हटाओं को लेकर जिला मुयालय के टीवीएस चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया। टीवीएस चौराहे पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं व पदाािकारियों ने हाथों में ततियां व गैस की टंकियों को उठाकर पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस की बढ़ी कीमतों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर सुदा ज्ञापन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली को भेजा गया। सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली ने बताया की पेट्रोल डीजल रसोई गैस दर लगातार बढ़ोतरी से महंगाई चर्म पर पहुंच गई है। इसी मंहगाई को लेकर पेट्रोल पंप पर बीजेपी मोदी सरकार का अनोखे अदाज में विरोध किया। उसके बाद शहर के पेट्रोल पंपो व गैस एजेसीयों के सामने मंहगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान इंटक जिलायक्ष शंकरलाल जाट, नगर परिषद उपसभापति एवं जेके टायर इंटक अयक्ष चुन्नीलाल पंचोली, जेके टायर इंटक महामंत्री किशनसिंह कितावत, सेवादल जिलायक्ष पुष्कर श्रीमाली, अल्पसंयक अयक्ष शराफत फोजदार, मार्बल इंटक अयक्ष कैलाश जोशी, कैलाश शर्मा आमेट, पार्षद हिमत कीर, संजय कावडिया, संदीप व्यास, सत्तार शाह, संपत खटीक, देवनारायण खटीक, चिराग पालीवाल, जयकिशन लोहार, लक्ष्मण चारण, लालसिंह चौहान, जगदीश चंद्र पालीवाल, राजकुमार खटीक, पंकज वियजवर्गीय सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here