नगर परिषद ने करोड़ों की जमीन से हटवाया अतिक्रमण

0

राजसमंद। चेतना भाट। नगर परिषद की टीम ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में कार्यवाही करते हुए मंगलवार को बांडियावाला क्षेत्र में परिषद की बेशकीमती करोड़ों की जमीन पर पीला पंजा चलाते हुए अवैध रूप से बरसों से काबिज लोगों के अतिक्रमण हटवा जमीन खाली करवा ली। सभापति अशोक टांक ने बताया कि परिषद की टीम सभापति टांक के नेतृव में बांडियावाला स्थित पन्नाधाय सर्कल पहुंची। यहां सर्कल के पास कुछ लोगों ने परिषद की करोड़ों रूपये की करीब साढ़े चार बीघा जमीन पर बरसों से कब्जे करते हुए कच्चे व पक्के निर्माण करवा रखे थे। इन अतिक्रमण को जेसीबी चलवाकर तोड़ते हुए परिषद की जमीन को खाली करवा दिया। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को फिर से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत के साथ ही ऐसा करने पर अब कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा। वहीं, कार्रवाई के दौरान अधीषाशी अभियंता शिशिर कांत, पूर्व चेयरमैन नारायणलाल सुथार, पार्षद हेमन्त रजक, हिमानी नंदवाना, प्रमोद रेगर, हेमत गुर्जर, पुष्पा पोरवाड़, हिमत कीर, बृजेश पालीवाल, कमलेश पहाडिया, हेमंत गुर्जर, प्रमोद बडारिया, संपतसिंह राव, आशीष पालीवाल, दीपक शर्मा, प्रमोद रेगर, चंपालाल माली, संजय कावडिया, परसराम पोरवाड़, टीपू सिलावट, अनिल कुमावत, नरेद्र पालीवाल, सफाई निरीक्षक दिनेश खोखर, जमादार विनोद जावा सहित नगर परिषद के कई कार्मिक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here