जेएनवी, आलोक व जेके स्कूल सहित अन्य विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट
राजसमंद, चेतना भाट। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बॉर्ड नई दिल्ली की ओर से शुक्रवार को कक्षा 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य औ कला वर्ग के परीक्षा परिणाम जारी किए है। बॉर्ड द्वारा परिणाम जारी करने के बाद विभाग की वेबसाइट धीरे चलने कई विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने में खासी परेशानी हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा सत्र 2020-21 की कक्षा 12 साइंस व आर्टस वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य घनश्याम मीना ने बताया कि विद्यालय में दोनों संकायों के विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए है। विज्ञान वर्ग में गेहना बल्दावत ने 97.2 तथा कला वर्ग में किरण पटेल ने 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही आलोक स्कूल के कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स व आट्र्स वर्ग का परीक्षा परिणाम में आलोक स्कूल का सभी संकायों में परीक्षा परिणाम संख्यात्मक व गुणात्मक रूप से शत-प्रतिशत रहा। सफल विद्यार्थियों को संस्थान निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी व एकेडमिक काउंसलर ध्रुव कुमावत ने बधाई दी। विज्ञान वर्ग में उज्ज्वल गौतम ने 96.8 प्रतिशत, कला वर्ग में सारा पालीवाल व काव्या लड्ढा ने 95.8 प्रतिशत व कॉमर्स वर्ग में निकिता पालीवाल ने 92 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ विज्ञान वर्ग में कनिष्का बाघेला 92.8 प्रतिशत, सोनल कुमावत 91.8 प्रतिशत, कला वर्ग में स्मृतिलब्धा साहू 92 प्रतिशत व कॉमर्स वर्ग में यशवंत कुमावत ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि इस बार बोर्ड ने कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ नियमों से परीक्षा परिणाम तैयार किया गया। परीक्षा परिणाम में कक्षा 10 की फाइनल बोर्ड परीक्षा से 30 प्रतिशत अंक, कक्षा 11 की फाइनल परीक्षा के 30 प्रतिशत अंक और विद्यालय में ली गई कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा के 40 प्रतिशत अंकों का समावेश किया गया। इस तरह से परीक्षा परिणाम तैयार करने में 30:30:40 का फार्मूला अपनाया गया। यदि परिस्थितियां सही रहती और बोर्ड परीक्षा में फिजिकली रूप से विद्यार्थी परीक्षा देते तो भी इसी प्रकार का ही परीक्षा परिणाम रहता।
लक्ष्मीपत सिंहानिया विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित बारहवी कक्षा के परिणाम में जेके ग्राम स्थित लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में सर्वोत्कृष्ट शत प्रतिषत परिणाम दिया। विज्ञान संकाय के पर्व अरोरा ने सर्वश्रेष्ठ प्राप्ताकं 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिलाशा जागिंड ने 94 प्रतिषत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा जाहन्वी पालीवाल ने 93 प्रतिषत अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान बनाया। वाणिज्य संकाय के मयंक जैन ने सर्वश्रेष्ठ प्राप्ताकं 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। महक पामेचा ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नमन कुमार मेहता ने 90.6 प्रतिषत अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय के शाश्वत सिन्हा ने सर्वश्रेष्ठ प्राप्ताकं 96.6 प्रतिषत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। माही जैन ने 95.8 प्रतिषत तथा मनिषा कुमावत ने 95.6 प्रतिषत अंक प्राप्त किए। प्राचार्य डॉ संजय अभिषेक ने बताया कि बारहवी कक्षा के कुल 81 विद्यार्थियों में से 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत: से अधिक अंक प्राप्त किए। ज्ञातव्य रहें कि विद्यालय के तीनों संकायों में दिलाशा जांगीड़ ने शारीरिक शिक्षा तथा चित्रकला में 100 मे से 100 अंक, तथा पर्व अरोरा, प्रद्युमन सिंह तथा शास्वत सिन्हा ने चित्र कला में 100 मे से 100 अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की एक और उपलब्धि यह रही कि 81 विद्यार्थियों में से 80 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रैणी अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय प्रबंधन के संयुक्त उपाध्यक्ष आर केडिया तथा प्रबंधक अनिल मिश्रा ने शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।