उदयपुर। लेकसिटी में घूमने आए टूरिस्ट की कार के कांच फोडक़र चोर नगदी, जेवर, कपड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गुजरात से उदयपुर घूमने आए टूरिस्ट अपनी कार को दूध तलाई पार्किंग में खड़ी कर घूमने गए थे कि इस दौरान पिछे से पर्यटक की गाड़ी के कांच फोडक़र बदमाश सूटकेस में रखे 50 हजार नगद, सोने की चैन, चांदी के पायल, कपड़े सहित कीमती सामान चुरा कर ले गए। सूचना मिलने पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला है। बताया जा रहा है कि पर्यटक गुजरात से घूमने आए थे और यहां से किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे।
TheUdaipurUpdates, udaipurUpdates, UpdatesUdaipur, Udaipur, UdaipurNews, UdaipurNewslive, Udaipurlive, UdaipurChennal, Udaipur91, Lakecity, LakecityNews, LakecityNewsUpdates,