
राजसमंद,चेतना भाट । जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन की ओर से फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरसी मेहता के प्रयासों से एवं जैन सोश्यल ग्रुप अनुव्रत राजसमंद तथा महावीर इंटरनेशनल राजसमंद की सक्रिय अहम भूमिका से 41 लाख 30 हजार की लागत की फुली ऑटोमेटिक रक्त जांच मशीन राजकीय आरके जिला चिकिसालय में नि:शुल्क भेंट की। इस जांच मशीन से अस्पताल में आने वाले रोगियों को कई बीमारियों की वरित जांच हो सकेगी। मशीन में 1घंटे में करीब 400 से अधिक रक्त जांच हो सकेगी ताकि बीमारी का इलाज वरित गति से किया जा सके। सोमवार को मशीन का लोकार्पण अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुशल कुमार कोठारी एवं फेडरेशन के उपाध्यक्ष आरसी मेहता, पीएमओं डॉ ललित पुरोहित द्वारा पूजा-अर्चना करने के साथ फिता काटकर किया गया। इस दौरान मेवाड़ रीजन के चेयरमैन मोहन बोहरा, चेयरमैन इलेक्ट अनिल नाहर, वाइस चेयरमैन अरुण मांडोत, जितेंद्र हरकावत, रीजन सचिव सुभाष मेहता, जेएसजी अनुव्रत राजसमंद के अध्यक्ष भरत कुमार दक, सचिव भगवतीलाल जैन, उपाध्यक्ष गणपतलाल सिसोदिया, जोइंन्ट सेक्रेटरी हस्ती कुमार डागा, एग्जीक्यूटिव सदस्य सुरेश कच्छारा, रविंद्र पगारिया, प्रकाश कोठारी, राकेश कोठारी, विनीश जैंन, मुय चिकिसा अधिकारी डॉ ललित पुरोहित, लेब चिकिसा प्रभारी डॉ जयचंद मीाा, नर्सिंग अधीक्षक रायसेन, प्रकाश वैषव, नरेंद्र महामा, लेब प्रभारी दिनेश शर्मा, परमिश वर्मा सहित कर्मचारी मौजूद थे।