मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग, भिस्ती सक्का अब्बासी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुर। घंटाघर थाना क्षेत्र के लाल घाट पर शनिवार देर रात युवक की धारदार हथियार और लोहे के पाइप से हत्या के मामले में लालघाट का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपए का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर परिजन और समुदाय के लोग कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में बताया कि महावत वाड़ी निवासी हाल मल्लातलाई सद्दाम उर्फ इदरीश का कुछ युवकों के साथ शनिवार रात को लाल घाट पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान सद्दाम पर युवकों ने धारदार हथियारों से वार कर दिए जिससे सद्दाम उर्फ इदरीश गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए अहमदाबाद ले जा रहे थे कि युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर, युवक के परिजन सोमवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा से संभागीय आयुक्त कार्यालय में मिले और भिस्ती सक्का अब्बासी महासभा के नाम से ज्ञापन सौंपा। मोहम्मद सक्का ने बताया कि मृतक का परिवार बेहद गरीब तबके का है और मृतक के पिता के पैर का 4 से 5 बार ऑपरेशन हो चुका है। पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में उसको प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाएं। मृतक इदरीश उर्फ सद्दाम के भाई ने बताया कि उसके भाई के साथ सोची समझी साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उसके भाई को बुलाया गया और पहले से ही वहां खड़े हुए लडक़ों ने गंभीर रूप से मारपीट की जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने मांग कि है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं।

Udaipur के lalghat Hatyakand : सीसीटीवी फूटेज आया सामने l परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर की ये मांग l

Theudaipurupdates, udaipurnews, udaipurupdates, updatesudaipur, lakecityNews, udaipurhabar, udaipurlive, udaipurlivenews, udaipurcrime, udaipurCrimenews, Crimefile

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here