राजसमंद, चेतना भाट। समीपवर्ती निर्मल ग्राम पंचायत एमड़ी स्थित राजकीय उमावि के सभागार में गुरूवार को बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें निर्मल पंचायत एमडी मे 18-60 आयु वर्ग के 88 व्यक्तियों ने भाग लिया। बुनियादी साक्षरता परीक्षा के नोडल प्रभारी एवं प्रधानाचार्य भानु कुमार वैष्णव ने बताया कि इस परीक्षा के आयोजन करने, रजिस्ट्रेशन कार्य व अवार्ड शिट भरने में किरण माहेश्वरी, मंजू वैष्णव, विद्याधर सालवी, रामावतार, सुमन लता लाहोटी, विमल वैष्णव, उमा झाला, कमला खटीक, गुणवंती वैष्णव, दिलखुश शर्मा, सुनीता वैष्णव, पूर्णिमा राजपूत, लता शर्मा सहित ग्राम पंचायत एमडी के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग किया।