
राजसमंद,चेतना भाट। जनसंया स्थिरता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को आयोजित समारोह में जनसंया स्थायित्व के क्षेत्र में राजसमंद ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों को समानित किया गया। समारोह में मुय अतिथि सीएमएचओ डॉ. पीसी शर्मा, विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल, बीसीएमएचओ डॉ. राजकुमार खोलिया एवं चिकिसाधिकारी प्रभारी कांकरोली डॉ. भुपेश परतानी ने पीपरड़ा उपस्वास्य पर कार्यरत स्नेहलता गुर्जर प्रथम पुरूस्कार, सुदरचा में कार्यरत योसना वैषव को द्वितीय, रायावास में कार्यरत सजन मीाा में तीसरा पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार पीपीआईयूसीडी निवेशन में उकृष्ट कार्य करने पर केलवा सीएचसी पर कार्यरत श्यामा चौधरी, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन में सर्वाधिक लाभार्थियों को जोडऩे के लिए में पीएचसी कुंवारिया में कार्यरत एलएचवी बिंदू एएमएन, कोविड वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर कमला नेहरू चिकित्सालय में कार्यरत सरीता श्रीमाली, जनसंया स्थायित्व में उत्कृष्ट कार्य करने पर फरारा एएनएम विमला सुथार, आशा सहयोगिनी सुमित्रा जोशी लालपुर, कैलाश कुंवर केंरीग जी का खेड़ा, कैलाश साकरोदा को समानित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने राजसमंद ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों, चिकित्साधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम सभी गौरवान्वित है कि प्रदेश में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर राजसमंद ब्लॉक को समानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याा डॉ. हेमंत बिदल ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। हम सभी को संकल्पित होना है कि अगले वर्ष और अधिक उसाह और उर्जा के साथ जनसंया स्थायिव के क्षेा में कार्य करेंगे तथा प्रदेश भर में पहले पायदान पर आने का प्रयास करेंगे। समारोह को कांकरोली सीएचसी प्रभारी डॉ. परतानी एवं बीसीएमएचओ डॉ. खोलिया ने भी सबोाित करते हुए स्वास्य कार्यकर्ताओं से आगामी वर्ष में पहले पायदान पर आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. लोकेश यादव सहित सभी ब्लॉक की सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा उपस्थित थी।।