मुरारी बापू के संवाद समारोह में करेंगे शिरकतमुरारी बापू के संवाद समारोह में करेंगे शिरकत
राजसमंद। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी एवं जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शनिवार 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे डबोक हवाई अड्डे से प्रस्थान कर 10 बजे नाथद्वारा के राबचा गांव पहुंचेंगे। जहां मुरारी बापू के आयोजित संवाद समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आदेश गौ-संरक्षण संस्थान राबचा में आयोजित किया जा रहा है। एडीएम कुशल कुमारी कोठारी एवं सहाकारिता विभाग के अनुभागाधिकारी मुकेश कुमार सिंघल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी एवं जिला प्रभारी आंजना मध्याह्न 1:30 बजे राबचा से प्रस्थान करेंगे तथा जिसके पश्चात डॉ. जोशी सायं 4:30 बजे डबोक हवाई अड्डे के लिए एवं जिला प्रभारी आंजना केसूंदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।राजसमंद। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी एवं जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शनिवार 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे डबोक हवाई अड्डे से प्रस्थान कर 10 बजे नाथद्वारा के राबचा गांव पहुंचेंगे। जहां मुरारी बापू के आयोजित संवाद समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आदेश गौ-संरक्षण संस्थान राबचा में आयोजित किया जा रहा है। एडीएम कुशल कुमारी कोठारी एवं सहाकारिता विभाग के अनुभागाधिकारी मुकेश कुमार सिंघल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी एवं जिला प्रभारी आंजना मध्याह्न 1:30 बजे राबचा से प्रस्थान करेंगे तथा जिसके पश्चात डॉ. जोशी सायं 4:30 बजे डबोक हवाई अड्डे के लिए एवं जिला प्रभारी आंजना केसूंदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।