
राजसमंद। आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट की पर्यावरण चेतना रथयात्रा सोमवार को राजसमंद पहुंची। यात्रा का पुलिस लाइन में स्वागत किया गया। यहां ट्रस्ट की ओर से करीब 501 पौधे वितरा किए गए। इसके बाद रथ नगर परिषद परिसर पहुंचा जहां सभापति अशोक टांक, पार्षद हेमंत रजक, कमलेश पहाडिया, अनिल कुमावत, चपालाल मोली, प्रमोद रेगर, चंचल नंदवाना, परसराम पोरवाड़, भूरालाल कुमावत, बंशीलाल कुमावत, कांग्रेस जिला महासचिव किशन गाडरी, नगर अयक्ष बहादुरसिंह चारा, दिपक खींची , प्रहलाद वैषव, कमलेश कोठारी सहित शहर के प्रबुद्धजनों को ट्रस्ट की ओर से छायादार एवं फलदार पौो वितरित किए तथा नगर परिषद परिसर में पौाा रोपा भी किया गया। यहां ट्रस्ट संस्थाक नानजी भाई गुर्जर का पर्यावरा के प्रति समर्पित भाव से अनुटा कार्य करने पर सभापति अशोक टांक सहित पार्षदों ने इकलई, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।