Apple Event 2020 : Apple कम्पनी की ओर से आज एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन इवेंट होने जा रहा है। इसका इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था। इस इवेंट में कई इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक डिवाइस को मार्किट में उतारने के लिए पेश किया जाएगा। Apple कम्पनी ने इस ऑनलाइन इवेंट को Time Files नाम दिया है। यह कार्यक्रम भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे होगा। Apple इवेंट कैलिफोर्निया के Cupertino में Apple हेडक्वॉर्टर के Steve Jobs थियेटर में होगा। यह Apple का पहला इवेंट होगा, जो वर्चुअल होगा।
Apple का ऑनलाइन इवेंट ऐसे देखें
Apple के ऑनलाइन इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल और डेडिकेटेड Apple वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके इवेंट को ऑनलाइन देखा जा सकता है।