
नाथद्वारा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शहर व आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण करने हेतु अपना संस्थान द्वारा 9 मंडलो में जगहों को विभाजन कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की ।
पार्षद पूरण श्रीमाली ने बताया कि संघ के अंतर्गत आने वाली अपना संस्थान के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम 9 मंडलो में होंगे ।
साथ ही अपना संस्थान के नगर प्रभारी अभिषेक चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ चित्रकूट मंडल 6 बिछुमंगरी, तेलियों का तालाब में पौधारोपण कर बताया कि इस कार्यक्रम को 9 खंडो में बांटा गया है और आज मंडल 6 पर पौधारोपण कर दिया गया है व आगे भी ऐसे ही पौधारोपण किये जायेंगे

पौधरोपण के दौरान क्षेत्र के कई नवयुवकों ने श्रमदान किया इस अवसर पर निशांत कृष्ण शर्मा, पार्षद आशीष सैनी, गोपाल जोशी, प्रतीक पुरोहित, दीपक त्रिपाठी, रवि बागोरा, गौरव पुरोहित, अभिषेक चौधरी के साथ ही संघ के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।पौधरोपण के दौरान क्षेत्र के कई नवयुवकों ने श्रमदान किया इस अवसर पर निशांत कृष्ण शर्मा, पार्षद आशीष सैनी, गोपाल जोशी, प्रतीक पुरोहित, दीपक त्रिपाठी, रवि बागोरा, गौरव पुरोहित, अभिषेक चौधरी के साथ ही संघ के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।